व्यापार

सिडनी से उड़े मलेशिया के लिए, पहुंच गये मेलबर्न

An AirAsia Airbus passenger plane comes in to land at Hong Kong's international airport on August 16, 2011.     AFP PHOTO / LAURENT FIEVET

नई दिल्ली :सिडनी से मलेशिया के लिए उड़ान भरने वाला एयर एशिया का विमान मेलबर्न पहुंच गया क्योंकि पायलट ने विमान में गलत लॉगीट्यूडनल पोजीशन (देशांतर स्थिति) दर्ज कर दी थी। सुरक्षा अधिकारियों ने इस घटना का खुलासा एक दिन पहले किया।

यह विमान 10 मार्च को सिडनी से उड़ा और कुआलालंपुर के रास्ते पर था। इस बीच एयर ट्रैफिक कंट्रोल तब सचेत हो गया जब विमान गलत दिशा में उड़ने लगा। जांच के बाद ऑस्ट्रेलियाई ट्रांसपोर्ट सुरक्षा ब्य़ूरो (एटीएसबी) ने बताया, ‘एयर ट्रैफिक ने विमान के क्रू को सूचना दे दी लेकिन समस्‍या को दूर करने की कोशिश का नतीजा नैविगेशन सिस्‍टम, विमान के फ्लाइट गाइडेंस और फ्लाइट कंट्रोल सिस्‍टम में और ज्‍यादा गिरावट के रूप में सामने आया। इसके बाद पायलट ने सिडनी लौटने का निर्णय लिया लेकिन खराब मौसम की वजह से उसे मेलबर्न जाने पर मजबूर होना पड़ा जहां विमान सुरक्षित उतर गया।

 

Related Articles

Back to top button