सितम्बर तक संवेदनशील तटबन्धों की निगरानी 24 घन्टे सुनिश्चित कराई जाये: राजीव कुमार
लखनऊ। मुख्य सचिव राजीव कुमार ने नेपाल में हुई वर्षा की प्राप्त सूचना के अनुसार सम्बन्धित जिलों में संभावित बाढ़ को देखते हुये अधिक तैयारियां बचाव हेतु आवश्यक उपाय कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सिंचाई, पशुधन, खाद्य एवं रसद एवं राजस्व सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल संवेदनशील एवं अति संवेदनशील जनपदों का भ्रमण कर बाढ़ से बचाव हेतु की गयी तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि अति संवेदनशील एवं संवेदनशील तटबन्धों का चिन्हीकरण एवं उनके सुदृढ़ीकरण हेतु आवश्यक कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित करायें जायें। उन्होंने कहा कि संभावित बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुये आगामी सितम्बर माह तक संवेदनशील तटबन्धों की निगरानी लगातार 24 घन्टे सुनिश्चित कराई जाये।
मुख्य सचिव अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में संभावित बाढ़ की तैयारी हेतु विभागवार किये जा रहे कार्यों के समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं के लिये चारा एवं सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 में पर्याप्त आवश्यक दवायें उपलब्ध रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील तटबन्धों एवं स्थलों की पेट्रोलिंग कराकर निगरानी सुनिश्चित कराई जाये। श्री कुमार ने यह भी निर्देश दिये कि संभावित बाढ़ की अद्यतन स्थिति की जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों को देने हेतु प्रयोग किये जा रहे सोशल मीडिया वहाट्सएप ग्रुप आदि पर प्राप्त सूचना के अनुसार संभावित बाढ़ आने की स्थिति में स्थानीय स्तर पर तत्काल एलर्ट जारी कराकर आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करा ली जायें ताकि कोई जनहानि कदापि न होने पाये।