![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/11/loot-fire1.jpg)
लखनऊ। सिद्धार्थनगर के बासी कोतवाली क्षेत्र में कस्बा निवासी प्रह्लाद दुबे के घर आज तड़के डकैतों ने धावा बोल दिया। लूटपाट के दौरान विरोध करने पर डाकुओं की पिटाई से कम से कम चार लोग लहूलुहान हो गए। सभी घायलों को निकट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विवरण के मुताबिक डकैतों ने जेवर न देने पर दो महिलाओं को पीटा। उनके बचाव में आए दो पुरुष भी पीटे गए। चार लोगों को मारपीट कर घायल करने के बाद डकैत लाखों रुपए कीमत के आभूषण, नगदी और सामान लेकर चलते बने। घायलों में तीन की हालत गंभीर है।