सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए आलिया भट्ट के दिल में है प्यार
मुम्बई : पर्सनल मैटर हो या प्रफेशनल आलिया भट्ट हमेशा चर्चा में रहती हैं। वह ऐक्टिंग के दम पर बॉलिवुड में खुद को साबित कर चुकी हैं। बीते काफी समय से वह रणबीर कपूर के साथ अफेयर को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में करण जौहर के चैट शो के दौरान आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अफेयर का टॉपिक उठा था। सिद्धार्थ ने करण जौहर से बताया कि उनका और आलिया का ब्रेकअप कड़वाहट भरा नहीं था। वैसे आलिया अपनी पर्सनल लाइफ पर बोलने से बचती हैं लेकिन अब सिद्धार्थ मल्होत्रा पर आलिया भट्ट का बयान सामने आया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जब आलिया से सिद्धार्थ के चैट शो वाले बयान के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि सिद्धार्थ के लिए उनके मन में बहुत प्यार और सम्मान है। उन्होंने कहा कि उन दोनों ने फिल्म इंडस्ट्री में साथ में कदम रखा था और उनके बीच कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच कोई दुर्भावना नहीं है और आलिया के मन में उन्हें लेकर पॉजिटिविटी है। जहां आलिया रणबीर के साथ डेटिंग कर रही हैं। वहीं सिद्धार्थ का नाम कियारा आडवाणी और तारा सुतारिया के साथ जुड़ चुका है।