मनोरंजन

सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर रश्मि देसाई ने कहा-‘ हम दोनों के बीच….’

रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस के लास्ट सीजन में काफी सुर्खियों में थे। शो के शुरुआत में दोनों एक दूसरे से हमेशा लड़ते रहते थे। दोनों के बीच कई बार बहुत लड़ाई भी हुई, लेकिन शो के एंड तक दोनों के बीच की कड़वाहट थोड़ी कम हुई थी। अब शो से बाहर आने के बाद रश्मि ने सिद्धार्थ के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की है।

बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में रश्मि ने कहा, ‘हां, हम दोनों के बीच अब सब ठीक है। अगर मैं किसी पार्टी में सिद्धार्थ से मिलती हूं तो मैं उन्हें जरूर ग्रीट करूंगी और उनसे बात करूंगी। हमारे बीच फिनाले के एंड तक काफी चीजें ठीक हुई हैं।’

बता दें कि बिग बॉस में फैमिली टास्क के दौरान जब रश्मि इमोशनल हो गई थीं तब सिद्धार्थ ने उन्हें संभाला था जिससे दोनों के फैन्स बहुत खुश हुए थे। इस पर रश्मि ने कहा, ‘ये सुंदर था। शो में हमारे बीच काफी उतार-चढ़ाव आए, लेकिन हमने कुछ अच्छे मोमेंट्स भी बिताए। सिद्धार्थ और मैं दोनों स्ट्रांग हैं।’

रश्मि ने आगे कहा, ‘एक समय ऐसा था जब मैं शो छोड़ना चाहती थी, लेकिन मुझे पता था कि मैंने एक कमिटमेंट दिया है। मुझे हर घरवाले को भी शुक्रिया कहना है क्योंकि उस वक्त सभी ने मुझे अपना स्पेस दिया। हम सभी ने बहुत मजा किया।’

Related Articles

Back to top button