टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

सिद्धू का चौथा फ्रंट कहीं केजरीवाल की माइंड गेम तो नहीं?

sidhu-kejriwal_1469534385चाहे सिद्धू दंपति हो या बैंस बंधू। पार्टी के संविधान को देखते हुए सिद्धू की नई पार्टी कहीं केजरीवाल की माइंड गेम तो नहीं। कुछ भी हो सकता है।
 
न तो सिद्धू ने कभी केजरीवाल के खिलाफ बोला है और न ही केजरीवाल ने कभी सिद्धू के खिलाफ। दोनों की मुलाकातें भी हुई हैं, जोकि इस आशंका को बल दे रही हैं कि कोई न कोई खिचड़ी तो है तो चौथे मोर्चे को लेकर दोनों के बीच पकी है। समय बताएगा कि ये अनोखी सियासत पंजाब में क्या बदलाव लाएगी।

सिद्धू और केजरीवाल दोनों ही सियासत के चतुर खिलाड़ी हैं, ऐसे में हो सकता है कि दोनों आपस में माइंडगेम तो नहीं खेल रहे। बीते दिनों केजरीवाल और सिद्धू की मुलाकात भी होती रही है। हो सकता है कि ये फैसला हुआ हो, जिसके तहत आप अपने बल पर लड़ेगी और सिद्धू अपने बल पर लड़ सकते हैं।

चूंकि सिद्धू की खुद की अपनी पहचान है ही और जैसे ही कुछ लोगों के नाम सामने आएंगे तो वो काफी सारी सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर सकते हैं। इसके बाद चुनाव नतीजों में जो कुछ भी आए सिद्धू और केजरीवाल उस समय साथ आ सकते हैं। इस तरह दोनों को फायदा है। हालांकि अभी ऐसा केवल अनुमान ही है।

Related Articles

Back to top button