कैबिनेट बैठक में नहीं गए सिद्धू, की अलग प्रेस कांन्फ्रेंस, कह दी ऐसी बात
नवजोत सिंह सिद्धू ने अब कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ खुली बगावत कर दी है। वह कैबिनेट की बैठक में नहीं आए और बड़ा बयान देकर सभी को चौंका दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में हार के लिए मैं अकेला जिम्मेदार नहीं हूं। कैप्टन साहब भी मुझे ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, जबकि यह सभी की जिम्मेदारी थी। सिद्धू ने कहा कि मुझे दो सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और उन दोनों सीटों पर कांग्रेस जीती। जिन सीटों पर पार्टी नहीं जीती, उसके लिए सिर्फ मुझे जिम्मेदार ठहराना गलत है। मैं पंजाब की जनता को जवाबदेह हूं और उन्हीं को जवाब दूंगा। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से जिम्मेदारी के साथ पूरा किया है।
सिद्धू ने कहा कि पूरी सरकार में सिर्फ मैं अकेला ऐसा हूं, जिस पर उंगली उठ रही है। मेरे विभाग को भी निशाना बनाया जा रहा है। चीजों को सही तरीके से देखने की क्षमता होनी चाहिए। बेहतर होगा कि मेरा फायदा न उठाया जाए। मैं एक कलाकार हूं और जिन्होंने मुझे चुनाव जिताकर सरकार में भेजा, उनको ही जवाब दूंगा।
कैबिनेट बैठक में नहीं शामिल हुए नवजोत सिद्धू
बता दें कि गुरुवार को पंजाब कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें शामिल होने के लिए स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू नहीं आए। इससे पहले लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा को लेकर 30 मई को हुई बैठक में भी वे नहीं आए थे। ये बैठक मुख्यमंत्री सीएम कैप्टन अमरिंदर की ओर से बुलाई गई थी।
कैप्टन और सिद्धू के बीच तकरार की वजह
पंजाब में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने आठ सीटें जीतीं। बीजेपी-अकाली दल को चार और आम आदमी पार्टी को एक सीट मिली। इस को लेकर विवाद चल रहा है। पार्टी को शहरों में हार मिलने के लिए नवजोत सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। कई मंत्री तो उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।