उत्तर प्रदेश

सिपाही भर्ती परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

एजेन्सी/  up-police_1457462892सूबे में सिपाही पद पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हो गई है। महिला अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा सात अप्रैल को शुरू हुई, वहीं पुरुष अभ्यर्थियों की परीक्षा 18 अप्रैल से शुरू होगी। 

गौरतलब है कि सिपाही भर्ती के लिए करीब सवा पांच लाख आवेदन मिले हैं। इनमें से 87 हजार महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा चल रही है, जो 16 अप्रैल तक समाप्त होगी। 

इसके दो दिन बाद शेष करीब साढ़े चार लाख पुरुष अभ्यर्थियों की परीक्षा शुरू हो जाएगी। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डीजी वीके गुप्ता के मुताबिक पुरुष अभ्यर्थियों की परीक्षा इलाहाबाद, गोंडा, फैजाबाद और आगरा पुलिस लाइंस में होगी।

इसके अलावा आजमगढ़ में 20वीं वाहिनी पीएसी, गोरखपुर में पीएसी की  15वीं वाहिनी, झांसी में 33वीं वाहिनी, कानपुर नगर में 37वीं वाहिनी, मेरठ में छठी वाहिनी, मुरादाबाद में 23वीं वाहिनी, वाराणसी में 34वीं वाहिनी और सीतापुर में 11वीं वाहिनी पीएसी परिसर में होगी। 

 
 

Related Articles

Back to top button