मनोरंजन
‘सिम्बा’ की रिलीज से एक दिन पहले रोहित शेट्टी ने उठाया ये बड़ा कदम
!['सिम्बा' की रिलीज से एक दिन पहले रोहित शेट्टी ने उठाया ये बड़ा कदम](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/default-1-1.jpg)
सिंघम के किरदार के आसपास नए किरदार गढ़कर सिंघम यूनीवर्स बनाने की कोशिशों में लगे निर्माता निर्देशक रोहित शेट्टी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि अपनी नई फिल्म की रिलीज से पहले उन्हें ऐसा झटका लगेगा। हुआ यूं कि जैसे ही सिम्बा फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और इसके गाने यू ट्यूब पर तैरने शुरू हुए तो एक बीयर बनाने वाली कंपनी ने इस नाम को लेकर उन्हें नोटिस भेज दिया…
नोटिस ट्रेडमार्क कानून के उल्लंघन के सिलसिले में था और रोहित शेट्टी अगर इस नोटिस को चुनौती देने और इस पर कानूनी प्रतिक्रिया में उलझते तो न सिर्फ उन्हें फिल्म के नाम से हाथ धोना पड़ सकता था बल्कि फिल्म की रिलीज भी टल सकती थी।
!['सिम्बा' की रिलीज से एक दिन पहले रोहित शेट्टी ने उठाया ये बड़ा कदम](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/default-1-1.jpg)
रोहित शेट्टी ने इसके लिए बीच का रास्ता निकाला और इस कंपनी से हाथ मिला लिया। अब उनकी फिल्म का जहां भी प्रचार हो रहा है। साथ में बीयर कंपनी का लोगो भी दिख रहा है। कंपनी से मामला सुलटाने के लिए ही रोहित शेट्टी को फिल्म के सितारों रणवीर सिंह और सारा को लेकर पहले छत्तीसगढ़ और फिर मुंबई में दो प्रेस कांफ्रेस बुलानी पड़ीं। सूत्र बताते हैं कि ये सारा खेल रोहित शेट्टी की ही टीम के एक शख्स की खुराफात है।
बीयर कंपनी बनाने वालों ने फिल्म के ऐलान के वक्त ही इस बारे में अपनी आपत्ति जता दी थी लेकिन अपने अतिविश्वास के चलते इस शख्स ने ये जानकारी न रोहित शेट्टी को दी और न ही रणवीर सिंह को। अब रिलीज से पहले जब कानूनी नोटिस आया तो पूरा मामला खुला।
इस मामले में सबसे ज्यादा फजीहत रणवीर सिंह की हुई है। रणवीर सिंह कानूनी तौर पर अब भी यशराज फिल्म्स के कलाकार हैं और यशराज फिल्म्स के किसी कलाकार का किसी ब्रांड के साथ बिना उनकी जानकारी के हुआ यह पहला ब्रांड एसोसिएशन है।