सियासी उलट-फेर के बीच शरद पवार और उद्धव ठाकरे आज दोपहर में करेंगे कॉन्फ्रेंस
मुंबई । Maharashtra Politics, महाराष्ट्र में सुबह-सुबह आए सियासी भूचाल से परेशान एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज दोपहर 12.30 बजे एक प्रेस वार्ता करेंगे। समाचार एजेंसी एएनआइ से इसकी जानकारी दी है। माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों नेतामहाराष्ट्र में चल रहे सियासी घटनाक्रम को लेकर बात कर सकते हैं। बता दें, महाराष्ट्र में आज देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और अजीत पवार ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली।
महाराष्ट्र में एनसीपी ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई है। इसपर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि एनसीपी का भाजपा के साथ जाना, अजीत पवार का व्यक्तिगत फैसला है और इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘महाराष्ट्र में भाजपा के साथ सरकार बनाने का फैसला अजीत पवार का व्यक्तिगत फैसला है, ना कि एनसीपी का। मैं यह बयान रिकॉर्ड करते हुए कहता हूं कि हम इस फैसले का समर्थन नहीं करते हैं।’