‘सिया के राम’ फेम आशीष शर्मा ने बताया क्यों एक्टिंग से दूर करने लगे खेती
मुंबई: अभिनेता आशीष शर्मा को सीरियल ‘सिया के राम’ में खूब पसंद किया गया। कुछ महीने पहले वह वापस अपने गांव चले गए। आशीष जयपुर के पास अपने गांव में पिता के साथ खेती में मदद करने लगे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर खेती की कई तस्वीरें शेयर की थीं। आशीष की इन तस्वीरों के बाद फैंस अटकलें लगाने लगे कि उन्होंने अभिनय छोड़ दिया है। अब इस पर अभिनता ने कहा कि आखिर क्यों खेती को रिटायरमेंट प्लान की तरह देखा जाता है। देश में खेती को लेकर जो धारणाएं हैं उसे बदलने की जरूरत है।
सबकुछ छोड़ना जरूरी नहीं
हमारे सहयोगी हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में आशीष कहते हैं कि ‘कोरोना महामारी (पिछले साल) के बाद मैं अपने पिता के साथ जयपुर के पास अपने खेत में आर्गेनिक खेती कर रहा हूं। शायद इसलिए लोगों ने सोचा कि मैंने अभिनय छोड़ दिया है। यह दुखद है कि खेती को गरीबी का काम माना जाता है। यह सोचा जाता है कि खेती करने के लिए मुझे सबकुछ छोड़ना पड़ेगा क्योंकि इसे मुख्य रूप से रिटायरमेंट प्लान के तौर पर देखा जाता है।‘