राज्यराष्ट्रीय

सिर्फ उद्योगपतियों का ख्याल रख रही मोदी सरकार: राहुल

rahulफिरोजपुर झिरका, रेवाड़ी (हरियाणा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला तेज करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि उनकी (मोदी की) सरकार सिर्फ धनी उद्योगपतियों का ख्याल रख रही है। राहुल ने चीन और पाकिस्तान से निपटने के मोदी के तरीकों पर भी सवाल उठाया। कांग्रेस नेता ने मोदी पर आरोप लगाया कि वह अपने वादे के अनुरूप महंगाई पर लगाम लगाने और काला धन वापस में विफल रहे हैं। राहुल ने कहा कि मोदी गरीबों के हित में चलायी जा रही संप्रग सरकार की महत्वकांक्षी योजना मनरेगा को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं और कुछ अमेरिकी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए दवाएं महंगी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी कहा करते थे कि यदि मैं प्रधानमंत्री बना तो चीन और पाकिस्तान को सबक सिखाउंगा, लेकिन हुआ क्या। हरियाणा में 15 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रैलियों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग यहां आए और ऐसा पहली बार हुआ जब किसी देश का राष्ट्रपति दौरे पर आया हो और उसकी सेना भी हमारी सीमा में घुस गयी हो। यह उस वक्त हुआ जब उस देश के राष्ट्रपति मोदी के साथ झूला झूल रहे थे। एजेंसी

Related Articles

Back to top button