अद्धयात्म

सिर्फ एक दीपक दूर कर सकता है शनि दोष

अगर आपकी कुंडली में शनि अशुभ स्थान पर हो तो इससे आपके जीवन में कुछ भी सही नहीं होता है. और उसकी वजह से आपका भाग्य भी आपका साथ नहीं देता है, पर आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे है जिन्हे आपको हर शनिवार करते रहना चाहिए. इन उपायों से दुर्भाग्य दूर हो सकता है और धन के कार्यों में सफलता मिल सकती है.

आइये जानते है कौन-कौन से हैं ये उपाय…

1- अपने जीवन से शनि दोष को दूर करने के लिए रोज रात को सोने से पहले शिवजी और हनुमानजी के सामने सरसो के तेल का एक दीपक जलाये,ऐसा करने से शनि दोष तो दूर होता है साथ है स्थिर धन की भी प्राप्ति होती है.

2- शनिवार के दिन हनुमान चालीसा और सुन्दरकाण्ड का पाठ करे,इसके साथ ही हनुमानजी  को चमेली का तेल,सिंदूर और बनारसी पान चढ़ाये,ऐसा करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते है .

3- शनिदोष को दूर करने के लिए शनिवार के दिन एक कटोरे में सरसो का तेल लेकर उसमे अपना चेहरा देखे और फिर इस तेल को किसि गरीब व्यक्ति को दान कर दे या शनिदेव को अर्पित कर दे,

Related Articles

Back to top button