सिर्फ एक लोटा पानी आपका रातो रात उतरेगा कर्ज बनयेगा करोड़पति
हिंदू पुराण के अनुसार सूर्य और च्रदंमा को सभी ग्रहों में सबसे पूजनीय बाताय जाता है. कहा जाता है कि सूरत की चमक हमक सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है.सूर्य से हमें ऊजा ही नहीं बल्कि बहुत से लाभ मिलते हैं.
हमारे शास्त्रों के अनुसार स्नान करके सूर्य की पूजा करना व्यक्ति का सबसे पहला कर्म बताया गया है. इससे हमें शारीरक ही नहीं बल्कि मानसिक शक्ति भी प्राप्त होती है. आज हम आपको बतायेंगे कि किस तरह से सूरत की पूजा करने से व्यक्ति किस तरह से धनवान बन सकता है.
सूर्य पूजा के लाभों को जानें-
जो लोग सूर्य को रोजाना जल चढ़ाते हैं उन लोगों को मानसिक, शारीरिक और व्यावहारिक धीरज की प्राप्ति होती हैं.
-रोजाना सूर्य की पूजा करने वाले लोग किसी भी परेशानी से डरते नहीं हैं वह हमेशा निडर रहते हैं. वीरों की तरह सामने करते हैं.
सूर्य की रोजान पूजा करने वालें लोगों को मधुर आवाज, विद्धान व बुद्धिमान बनते हैं.
-जो लोग सूर्य देव को प्यारे होते हैं उनका व्यपवहार बहुत ही मधुर बन जाता है.
जिन लोगों को गुस्सा आता हो तो उन लोगों को सूर्य की पूजा जरुर करनी चाहिए, ऐसा करने से अहं, क्रोध, लालच, इच्छा, विश्वासघात और बुरे विचार पूरी तरह से गायब हो जाते हैं.
सूर्य की पहली सबसे लाभदायक होती है. इस किरण मे ंजाकर रोज सूर्य देव के दर्शन करने चाहिए. खासकर रविवार के दिन सूर्य भगवान की पूजा करने से सुख, अच्छे स्वास्थ्य और धन की प्राप्ति होती है.
रोजाना नहाने के बाद सबसे पहले साफ कपड़े पहनने चाहिए फिर ताबें का लोटा ले और इसमें पानी व फूल रखकर भगवान सूर्य को अर्पित करें.
हिंदू पुराण के अनुसार सूर्य और च्रदंमा को सभी ग्रहों में सबसे पूजनीय बाताय जाता है. कहा जाता है कि सूरत की चमक हमक सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है.सूर्य से हमें ऊजा ही नहीं बल्कि बहुत से लाभ मिलते हैं.
हमारे शास्त्रों के अनुसार स्नान करके सूर्य की पूजा करना व्यक्ति का सबसे पहला कर्म बताया गया है. इससे हमें शारीरक ही नहीं बल्कि मानसिक शक्ति भी प्राप्त होती है. आज हम आपको बतायेंगे कि किस तरह से सूरत की पूजा करने से व्यक्ति किस तरह से धनवान बन सकता है.
सूर्य पूजा के लाभों को जानें-
जो लोग सूर्य को रोजाना जल चढ़ाते हैं उन लोगों को मानसिक, शारीरिक और व्यावहारिक धीरज की प्राप्ति होती हैं.
-रोजाना सूर्य की पूजा करने वाले लोग किसी भी परेशानी से डरते नहीं हैं वह हमेशा निडर रहते हैं. वीरों की तरह सामने करते हैं.
सूर्य की रोजान पूजा करने वालें लोगों को मधुर आवाज, विद्धान व बुद्धिमान बनते हैं.
-जो लोग सूर्य देव को प्यारे होते हैं उनका व्यपवहार बहुत ही मधुर बन जाता है.
जिन लोगों को गुस्सा आता हो तो उन लोगों को सूर्य की पूजा जरुर करनी चाहिए, ऐसा करने से अहं, क्रोध, लालच, इच्छा, विश्वासघात और बुरे विचार पूरी तरह से गायब हो जाते हैं.
सूर्य की पहली सबसे लाभदायक होती है. इस किरण मे ंजाकर रोज सूर्य देव के दर्शन करने चाहिए. खासकर रविवार के दिन सूर्य भगवान की पूजा करने से सुख, अच्छे स्वास्थ्य और धन की प्राप्ति होती है.
रोजाना नहाने के बाद सबसे पहले साफ कपड़े पहनने चाहिए फिर ताबें का लोटा ले और इसमें पानी व फूल रखकर भगवान सूर्य को अर्पित करें.