जीवनशैलीस्वास्थ्य

सिर्फ गर्मी ही नहीं कड़वाहट भी मिटाती है बर्फ, जानें और भी फायदे

आपने अक्सर बर्फ का इस्तेमाल घरों में शरबत को ठंडा करने के लिए किया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि शरबत को ठंडा करने के अलावा बर्फ के कई और फायदे भी होते हैं।
सिर्फ गर्मी ही नहीं कड़वाहट भी मिटाती है बर्फ, जानें और भी फायदेआइए जानते हैं ऐसे ही कुछ चमत्कारी फायदों के बारे में। 

मुंह का स्वाद
बीमार होने पर कड़वी दवाईयां खाने से मुंह का स्वाद अक्सर बिगड़ जाता है लेकिन अगर आप दवाई खाने से पहले अपने मुंह में एक बर्फ का टुकड़ा डाल लेंगे तो आपको दवाई की कड़वाहट फील नहीं होगी।  

बदहजमी
किसी पार्टी या शादी में ज्यादा खाना-खाने की वजह से अगर आप भी बदहजमी का शिकार हो जाते है तो एक बर्फ का टुकड़ा चूस लें। ऐसा करने से खाना जल्दी पच जाएगा।

खून जमना
कभी भी चोट लगने पर अगर खून जम जाता है तो उस जगह पर बर्फ लगाएं। दर्द के साथ जमा हुआ खून भी ठीक हो जाता है।  

उल्टी
उल्टी होने पर अगर आप बर्फ का टुकड़ा चूसते हैं तो उल्टी आना बंद हो जाती है। 

   

 

Related Articles

Back to top button