अजब-गजब

सिर्फ नहाने में करोड़ों रुपए खर्च करती है यह खूबसूरत महिला

दोस्तों इस बात को सही ही कहा गया है कि इंसान का शौक बहुत बड़ी चीज होती है और अपने शौक को पूरा करने के लिए इंसान कुछ भी कर सकता है हर इंसान का अपना अलग अलग ही शौक रहता है किसी इंसान को घूमने फिरने का शौक रहता है तो किसी इंसान को सोने चांदी और हीरे के आभूषणों का शौक रहता है और किसी इंसान को अजीबो गरीब चीजों का शौक रहता है परंतु आज हम आपको इस लेख के माध्यम से जिस महिला के शौक के विषय में जानकारी देने जा रहे हैं आप उस महिला के शौक के बारे में जानकर आश्चर्यचकित रह जाएंगे आपको बता दें कि जहां लोग नहाने के लिए पानी का इस्तेमाल करते हैं वहीं यह महिला शैम्पेन की बोतलों से नहाना पसंद करती है और यह महिला अपने इस शौक को पूरा करने के लिए करोड़ों रुपए तक खर्च कर देती है आपको बता दें कि इस खूबसूरत महिला का नाम “कमालिया जहूर” है यह पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश अरबपति मोहम्मद जहूर की पत्नी कमालिया जहूर है जिसको शैम्पेन से नहाने का शौक है यह खूबसूरत महिला मॉडलिंग और सिंगिंग का भी शौक रखती हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार यह पता लगाया गया है कि कमालिया जहूर जिस शैम्पेन के बोतल से नहाती है उस शैम्पेन की 1 बोतल की कीमत लगभग 5000 रुपये है और वह 1 दिन में नहाने के लिए लगभग 20 से 30 बोतलें शैम्पेन का प्रयोग कर लेती है शैम्पेन के इस बोतल की कीमत इतनी होने की वजह से उनके महीने में सिर्फ नहाने के लिए खर्च करोड़ों में रहता है इसके अतिरिक्त कमालिया जहूर अपने शान और शौकत को दिखाने के लिए उनके आसपास हर समय 20 से 22 नौकर उनकी देखरेख में लगे रहते हैं जिसकी वजह से इन नौकरों पर अतिरिक्त खर्चा एक से दो करोड़ रुपए तक होता है।

इन सभी चीजों के अलावा भी इनके 10 घर है और प्राइवेट जेट है और इनका 5 मिलियन यूरो का यार्ट भी है इस खूबसूरत महिला को हीरे से जड़ी हुई घड़ियों को पहनने का शौक भी है जिन घड़ियों की कीमत लगभग 40 लाख रुपए से भी अधिक होती है और उनके एक चश्मे की कीमत 4 लाख होती है यह खूबसूरत महिला जिस हैंडबैग का प्रयोग करती है उस हैंडबैग की कीमत 90 लाख रुपए होती है इन सभी के अतिरिक्त यह खूबसूरत महिला अपने जूतों के ऊपर साल में 20 लाख रुपए तक खर्च करती है।

इस खूबसूरत महिला को पेरिस के मशहूर और सबसे बड़े होटल सूट इंपेरियल रिट्ज में रुकने का शौक है यदि इस होटल का एक रात रुकने का खर्चा देखा जाए तो इसमें रुकने का एक रात का खर्चा 20 लाख रुपए तक होता है और इस होटल के खर्चे के अतिरिक्त खाने-पीने और अन्य खर्च अलग से होते हैं परंतु जब यह महिला विदेश टूर के लिए जाती है तो उनके पास अलग-अलग देशों में 14 घर और 2 प्राइवेट जेट भी है।

हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा जो जानकारी आपको बताई गई है वह आपको अवश्य पसंद आई होगी अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई है तो आप नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमको अवश्य बताइए हम आगे भी इसी प्रकार से अजब गजब जानकारियां लेख के माध्यम से लाते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button