सिर्फ बीस मिनट में पायें फेशियल जैसा निखार
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/04/सिर्फ-बीस-मिनट-में-पायें-फेशियल-जैसा-निखार.jpg)
किसी भी लड़की या महिला को किसी पार्टी या फंक्शन में जाना हो तो वह पार्टी में जाने से पहले फेशियल, ब्लीच आदि चीजें करवाती हैं. कभी कभी अचानक से ही पार्टी में जाना पड़ता है, ऐसे में उनके पास पार्लर जाकर फेशियल करवाने का टाइम नहीं रहता है. ऐसे में महिलाएं यह सोच सोच कर परेशान हो जाती हैं की इतने कम समय में फेशियल जैसा निखार कैसे पाएं. आज हम आपको एक ऐसे फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप सिर्फ 20 मिनट में फेशियल जैसा निखार पा सकती हैं.
सामग्री-
बेसन- 1 चम्मच, चंदन पाउडर- 1 चम्मच कच्चा दूध, 4 चम्मच- आलू कद्दूकस किया हुआ- 1 चम्मच
इस्तेमाल करने का तरीका-
1- चेहरे में निखार लाने के लिए सबसे पहले ऊपर बताई गई सभी चीजों को एक साथ मिलाकर मिक्सी में पीस लें.
2- अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
3- 20 मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें.
4- चंदन का पाउडर बैक्टीरिया से लड़ने में सहायक होता है. इसके अलावा चंदन पाउडर के इस्तेमाल से झुर्रियां, फाइन लाइंस, दाग धब्बे जैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
5- बेसन टैनिंग दूर करने का काम करता है. आलू के इस्तेमाल से त्वचा की रंगत में निखार आता है.