अद्धयात्मटॉप न्यूज़फीचर्डराज्य

सिर्फ महिलाओं को प्रवेश, हनुमान मंदिर में फागोत्सव

hanuman-temple-1459587796एजेन्सी/महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर चल रहा विवाद महिलाओं की जीत के साथ खत्म हो गया है। शनिवार को भूमाता बिग्रेड वहां पूजा करने पहुंच रही है। इसी क्रम में जयपुर में भी एक अनोखा आयोजन हो रहा है। 

महिलाओं को ‘विशेष’ सम्मान देने के लिए दिल्ली रोड स्थित प्राचीन चमत्कार हनुमान मंदिर में शनिवार को फागोत्सव मनाया जा रहा है। इसमें सिर्फ महिलाओं को ही प्रवेश दिया जाएगा। पुरुषों को आयोजन से पूरी तरह से दूर रखा गया है। मंदिर महंत रामकिशोर चतुर्वेदी ने बताया कि आज दोपहर बाद मंदिर में पुष्प फाग होगा। सिर्फ महिलाओं को प्रवेश देने का उद्देश्य उन्हें विशेष सम्मान का अहसास कराने का है।

शनि शिंगणापुर: चबूतरे पर जाने से पुरुषों को भी रोका

हाईकोर्ट के आदेश के बाद शनि शिंगणापुर मंदिर में एक बार फिर संघर्ष के हालात रहे। मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी नहीं है, लेकिन चबूतरे पर उनके जाने की मनाही की बात कोर्ट के आदेश के बादजूद कायम है। मंदिर प्रबंधन ने चबूतरे पर जाने से फिलहाल पुरुषों को भी रोक दिया है। 

Related Articles

Back to top button