स्पोर्ट्स

सिर्फ युवराज सिंह ही नहीं, कई खिलाड़ी छू चुके हैं सचिन तेंदुलकर के पैर

एंजेंसी/ yuvraj-singh_650x400_61462766201नई दिल्ली: मैदान के अंदर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हों और युवराज सिंह उनका पैर न छुए यह हो नहीं सकता। रविवार को मुंबई इंडियन और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच के दौरान युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर का पैर छुए। यह पहली बार नहीं था जब युवराज सिंह सचिन तेंदुलकर के पैर छू रहे थे। इसे पहले भी कई बार युवराज सिंह सचिन के पैर छू चुके हैं।

2014 में लॉर्ड्स के क्रिकेट मैदान पर युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर के पैर छुए थे। उस मैच में दोनों अलग-अलग टीम के लिए खेल रहे थे। सचिन तेंदुलकर मेलबर्न क्रिकेट क्लब के लिए कप्तानी कर रहे थे तो युवराज सिंह शेन वार्न के कप्तानी में रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड टीम के लिए खेल रहे थे। इस मैच में युवराज ने शानदार 132 रन भी बनाए थे।
सचिन भी कई बार युवराज के साथ खड़े नजर आए
युवराज सिंह में सचिन तेंदुलकर के प्रति जितनी भक्ति है, उतना ही प्यार सचिन भी युवराज से करते हैं।  2014 में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद युवराज सिंह कि जब चारों तरफ आलोचना हो रही थी तब सचिन तेंदुलकर युवराज के साथ खड़े हुए नजर आए थे। सचिन का कहना था कि एक खराब पारी के लिए युवराज को सूली पर नहीं चढ़ा देना चाहिए। सचिन का यह भी कहना था की युवराज अच्छे बल्लेबाज हैं और समय आने पर वह अपने आलोचकों को गलत साबित करेंगे। इस फाइनल मैच में युवराज सिंह स्लो खेलते हुए 21 गेंदों में सिर्फ 11 रन बना पाए थे। 2015 में कई दिनों के बाद जब युवराज सिंह का टीम इंडिया में चयन हुआ था तब भी सचिन खुशी प्रकट करते हुए कहा था की उनको खुशी है कि युवराज सिंह को टीम इंडिया में मौका मिला है।

कैंसर के इलाज के दौरान
सिर्फ इतना नहीं युवराज सिंह जब कैंसर के इलाज के दौरान लंदन के एक अस्पताल में एडमिट हुए थे, तब भी सचिन तेंदुलकर युवराज सिंह से मिलने के लिए अस्पताल पहुंच गए थे और इसकी खुशी जाहिर करते हुए युवराज ने सचिन के साथ फोटो भी ट्वीट किए थे। सचिन का यह कहना था जब वह युवी से मिलने जा रहे थे उनको यह डर लग रहा था कहीं वह उनके सामने रो न पड़े, लेकिन अपने आप को संभाल लिए थे।

वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली भी छू चुके है सचिन के पैर
सिर्फ युवराज सिंह नहीं टीम इंडिया के कई खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का आदर करते हैं। सचिन तेंदुलकर अपनी किताब में लिख चुके हैं कि उनकी रिटायरमेंट के दिन विराट कोहली काफी भावुक हो गए थे और सचिन के पैर छूते हुए यह बताया था कि ड्रेसिंग रूम वह सचिन के कमी महसूस करेंगे। सचिन भी काफी भावुक हो गए थे। आईपीएल मैच के दौरान वीरेंद्र सहवाग भी सचिन तेंदुलकर का पैर छू चुके हैं।

सहवाग ने भी छुए पैर
2014 के आईपीएल संस्करण के दौरान जब मुंबई इंडियन ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था तब सचिन मुंबई इंडियन के मेंटर थे। सचिन तेंदुलकर जब खिलाड़ियों को बधाई दे रहे थे तब किंग्स इलेवन पंजाब के तरफ से खेलने वाले वीरेंद्र सहवाग सचिन का पैर छुए थे। आपको याद दिला दें कि जब विराट कोहली खराब फॉर्म में चल रहे थे तब सचिन तेंदुलकर ने कोहली को बल्लेबाजी तकनीक में बदलाव लेन के लिए मदद की थी। वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन जोड़ी रही है। सलामी बल्लेबाज के रूप में दोनों के बीच कई शानदार साझेदारी हुई हैं।

जब मैक्सवेल ने सचिन से हाथ मिलाने के लिए बीच में छोड़ा इंटरव्यू
सिर्फ टीम इंडिया के खिलाड़ी नहीं दुनिया के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो सचिन तेंदुलकर की सम्मान करते हैं। 2015 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद जब सचिन तेंदुलकर मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर चक्कर लगा रहे थे तब ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर ग्लेन मैक्सवेल बीच में इंटरव्यू छोड़कर सचिन से हाथ मिलाने के लिए पहुंच गए थे।  हाथ मिलाने के बाद दोबारा इंटरव्यू देने के लिए पहुंच थे। इन घटनाओं से साफ है कि खिलाड़ियों के लिए सचिन कितने मायने रखते हैं।

Related Articles

Back to top button