पर्यटन

सिर्फ 17 हजार रुपए में ‘भारत दर्शन’

train-552b7f39eba48_l-300x150लखनऊ। भारतीय रेल खानपान व पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने अगले महीने दो भारत दर्शन ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। पहली ट्रेन जगन्नाथ पुरी व अन्य धार्मिक स्थानों का भ्रमण कराएगी, वहीं दूसरी ट्रेन सात ज्योतिर्लिग का भ्रमण कराएगी। 

भारत दर्शन ट्रेन यात्रा

इन दोनों यात्राओं के लिए प्रति यात्री क्रमश : 9960 रुपये व 6640 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। इस पैकेज के तहत यात्रियों को सफर के दौरान उनके खाने, ठहरने व लोकल में नॉन एसी बसों से यात्रा करायी जाएगी।  प्रथम भारत दर्शन यात्रा 4 से 11 दिसम्बर तक आईआरसीटीसी उत्तर क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक (सीआरएम) अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम भारत दर्शन यात्रा 4 से 11 दिसम्बर तक होगी। सात रात व आठ दिन की यात्रा में श्रद्धालुओं को जगन्नाथपुरी, कोणार्क, लिंगराज मंदिर, कोलकाता व गंगासागर के दर्शन कराये जाएंगे।

यहां से होगी बुकिंग
उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में लखनऊ के अलावा वाराणसी, सुलतानपुर, दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली व शाहजहांपुर से बुकिंग होगी। इस यात्रा का प्रति यात्री पैकेज 6 हजार 640 रुपये तय किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि 14 से 22 दिसम्बर की यात्रा में श्रद्धालुओं को सोमनाथ, महाकालेश्वर, भीमशंकर, ऊंकारेश्वर, त्रयम्बकेश्वर, नागेश्वर व घृष्णेश्वर के दर्शन कराये जाएंगे। लखनऊ के अलावा इस ट्रेन में कानपुर, झांसी, दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली व शाहजहांपुर से बुकिंग की सुविधा है।

12 दिन का पैकेज
उन्होंने बताया कि 11 रात व 12 दिन के इस पैकेज में प्रति यात्री नौ हजार 960 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। इन पैकजों के तहत यात्रा के दौरान यात्रियों को तीनों समय का शाकाहारी भोजन, लोकल यात्रा के लिए नॉन एसी बसें व धर्मशालाओं में रुकने की व्यवस्था की जाएगी। यात्रियों के खानपान के लिए भारत दर्शन ट्रेनों में पेंट्रीकार कोच लगाया जा रहा है।

 

 

Related Articles

Back to top button