स्पोर्ट्स
सिर्फ 40 ओवर में बने 445 रन, लगे 22 छक्के और टूटे कई बड़े रिकॉर्ड
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स ने 20 ओवर में 222 रनों का पहाड़ स्कोर खड़ा किया। मेलबर्न के लिए ऐरॉन फिंच ने 40 गेंदो में 63 रन बनाए। इसके बाद टॉम कूपर ने मात्र 24 गेंदों नें 53 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
हालांकि इसके बाद होबार्ट हरिकेंस ने मैच में जोरदार खेल दिखाया और बिग बैश लीग में इतिहास रचते हुए सबसे बड़े स्कोर को हासिल कर लिया। 19 रन पर 2 विकेट खो देने वाली हरिकेंस के लिए बेन मैकडरमोट ने सिर्फ 52 गेंदों ने 114 रनों की शतकीय पारी खेली।
होबार्ट को आखिरी 4 गेंदों पर 11 रनों की जरूरत थी और सिर्फ 2 विकेट बाकी थे। मगर ऑलराउंडर स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो चौके जड़ कर टीम को मैच जिता दिया। हालांकि मैच के आखिरी ओवर में गेंदबाज परेरा ने 3 वाइड गेंद डाल कर टीम को जीत से दूर ले गए।
इस मैच की दोनों पारियों में कुल 445 रन बने, जो बिग बैश लीग के मैच में सर्वोच्च है। इस मैच में कुल 22 छक्के लगे और 36 चौके लगे। मेलबर्न रेनेगेड्स ने 9 छ्क्के और 21 चौके जड़े, जबकि होबार्ट हरिकेंस ने 13 छक्के और 15 चौके लगाए।