सिर्फ 5 मिनट में आँखो के डार्क सर्कल्स ऐसे गायब हो जायेंगे जैसे कभी थे ही नहीं
कई बार कुछ लोगों के बीमारी के कारण या फिर बहुत ज्यादा काम करने की वजह से आँखों के नीचे की त्वचा का रंग बदल जाता है और उसमें कालापना आ जाता है. इसे आंखों का काला घेरा या डार्क सर्कल्स कहते हैं. लड़कियों में ये समस्या सबसे ज्यादा होती है. आज हम आपको इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक उपाय बता रहे हैं जिसे आजमाने से आपके डार्क सर्कल्स गायब हो जाएंगे.
आज जो तरीका हम आपको बता रहे हैं उसे करना बहुत ही आसान है. ये तरीका नेचुरल है. चलिए आपको बताते हैं इस उपाय को करने के लिए आपको क्या-क्या सामग्री चाहिए. ये नुस्खा काले घेरों को ऐसे गायब कर देगा जैसे कभी थे ही नहीं.
इस नुस्ख़े को बनाने को बनाने के लिए आपको एक चम्मच दूध की मलाई,2-3 बूंद बादाम का तेल, आधा चम्मच वैसलीन लेना है. इस सब चीज़ों को अच्छे से मिक्स कर लें. इस पेस्ट को अपनी आंख के पास काले घेरे पर लगायें और मसाज़ करें. आप जब इस पेस्ट से आँखों के काले घेरे पर लगायेंगे तो आप देखेंगे कि ये पेस्ट आपकी त्वचा में चला जायेगा. इस पेस्ट को आप अपनी पूरी आंख पर लगा सकते हैं लेकिन ध्यान रहे आंख के अंदर न जाए.
इस पेस्ट को अपनी आंख पर 5 मिनट तक लगे रहने दें और उसके बाद ठन्डे पानी से धो लें. अगर आप इसका रिजल्ट और भी अच्छा कहते हैं तो इस पस्त को पूरी रात के लिए भी लगा रहने दे सकते हैं. इस नुस्ख़े से आपके आँखों के काले घेरे जल्दी ही गायब हो जाएंगे.