अजब-गजब
सिर में धंसे चाकू के साथ साइकिल चलाकर अस्पताल गया ये शख्स, और फिर पूछा हैरान क्र देने वाला सवाल

अमूमन ऐसा देखा गया है कि अस्पताल में काम करने वाले लोग हादसों को देखने के बाद विचलित नहीं होते। आपातकाल अवस्था में पहुंचे मरीज को देखकर वो मुस्तैदी में अपना काम करने में जुट जाते हैं। जबकि आम आदमी हादसों के शिकार की अवस्था देखकर ही परेशान हो जाता है। लेकिन साउथ अफ्रीका के केपटाउन में ऐसा मामला हुआ जिसे देखने के बाद अस्पताल के कर्मचारियों की भी चीख निकल आई।

अखबार में छपी खबर के मुताबिक 24 वर्षीय शॉन वेन जब अस्पताल पहुंचे तो उन्हें देखने के बाद भगदड़ मची हुई थी। शॉन पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। कुछ शातिर साइकिल चुराने के इरादे से कंपाउंड में आए थे। लेकिन तभी वहां शॉन पहुंच गए। अपराधियों ने शॉन पर हमला करने के लिए चाकू फेंका। जोकि उनकी खोपड़ी में जा घुसा। इसके बाद हमलावर भाग गए।
शॉन इतनी मजबूत इच्छा शक्ति के व्यक्ति हैं कि जब उनके सिर पर चाकू धंसा तो वह परेशान नहीं हुए बल्कि बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए। अपनी साइकिल उठाई और 1 किलोमीटर दूर अस्पताल की तरफ चल दिए। रास्ते में जब वो साइकिल चला रहे थे बेहद सामान्य नजर आ रहे थे। उनके सिर से गिरती खून की धारा को देखकर लोग परेशान हो जा रहे थे।
शॉन जब अस्पताल पहुंचे तो वहां मौजूद रिसेप्सनिस्ट का मुंह खुला का खुला रह गया। सिर में चाकू लगे होने के बावजूद शॉन ऐसे व्यवहार कर रहे थे जैसे कुछ हुआ ही नहीं। बड़ी शांति के साथ वेन ने काउंटर पर पूछा डॉक्टर बिजी हैं क्या?
शॉन का इलाज करने वाले डॉक्टर वेंटर का कहना है कि शख्स की इच्छा शक्ति वाकई अद्भुत है। उसके सिर में 6 इंच का चाकू घुसा हुआ था। और वह हमसे ऐसे बात कर रहा था जैसे कुछ हुआ ही नहीं। एक्सरे कराया तो डॉक्टर और हैरान रह गए।
डॉक्टर ने बताया कि शॉन की किस्मत ठीक थी। इसलिए चाकू ठीक उस जगह पर लगी जहां सिर की हड्डी मजबूत थी। इसलिए चाकू सिर्फ खोपड़ी के ऊपरी हिस्से मे लगा और उसकी जान बच गई। वहीं सोशल मीडिया पर शॉन का हादसा चर्चा का विषय बना हुआ है और उन्हें आयरन मैन कहा जा रहा है।