जीवनशैली

सिल्क, कॉटन और नेट की साड़ी है इस फेस्टिव सीज़न के नए फैशन

5_1477108868फेस्टिवल में पहले कॉटन नहीं पहना जाता था लेकिन अब कॉटन, सिल्क और नेट की साड़ी में बहुत वैरायटी देखी जा रही है. कभी इन्हें धोती के साथ तो कभी बेल्ट के साथ कैरी किया जा रहा है. डिज़ाइनर ब्लाउजेज़ के साथ भी प्लेन साड़ी को पेयर किया जा रहा है. जो न सिर्फ लुक को डिफरेंट बना रहा है बल्कि काफी कम्फर्टेबल भी है.
प्लेन ब्लाउज़ पर प्लेन साड़ी और डिज़ाइनर बेल्ट
ब्लैक और येलो, दो रंगो को मिलाकर बिल्कुल नया लुक बनाने की कोशिश की गई है. जिसके साथ प्रिंटेड ब्लाउज़, मैचिंग प्लेन या फिर कॉन्ट्रास्ट कलर का ब्लाउज़ भी पहन सकते हैं. वैसे ये कॉम्बिनेशन रेयर है. साड़ी को बांधा तो सादा ही है लेकिन पल्ले को बहुत ही तरीके से कैरी किया गया है. डिफरेंट लुक के लिए बेल्ट पहन सकती हैं. लेदर के अलावा जरी, गोल्डेन हर तरह के बेल्ट बहुत ही अच्छे लगेंगे और लुक को डिफरेंट बनाएंगे. जूलरी न भी पहनें तो आपका लुक कम्प्लीट लगेगा.
नेट के ब्लाउज़ पर धोती स्टाइल में गोल्डन साड़ी
मैरून रेड कलर के हाइ-नेक नेट के ब्लाउज़ के साथ प्लेन बेज रंग में फाइन कॉटन साड़ी पहनें. इस साड़ी का बॉर्डर मैटलिक गोल्डन कलर का हैं. ब्लाउज़ पूरा नेट से बना हुआ है जो ऊपर तक कवर है और स्लीवलेस भी. ब्लाउज़ की लंबाई कमर तक है. साड़ी को इस तरह ड्रेप किया है कि गोल्डन बॉर्डर बिल्कुल सामने की तरफ दिखाई दे रही है. ट्रेडिशनल और मॉडर्न का फ्यूज़न कैरी किया हुआ है. अलग-अलग फैब्रिक के साथ फाइन- कॉटन की साड़ी पहनने से लुक में एलिगेंस और ग्रेस ऐड हो रहा है.
नेट के ब्लाउज़ पर धोती स्टाइल में गोल्डन साड़ी
मैरून रेड कलर के हाइ-नेक नेट के ब्लाउज़ के साथ प्लेन बेज रंग में फाइन कॉटन साड़ी पहनें. इस साड़ी का बॉर्डर मैटलिक गोल्डन कलर का हैं. ब्लाउज़ पूरा नेट से बना हुआ है जो ऊपर तक कवर है और स्लीवलेस भी. ब्लाउज़ की लंबाई कमर तक है. साड़ी को इस तरह ड्रेप किया है कि गोल्डन बॉर्डर बिल्कुल सामने की तरफ दिखाई दे रही है. ट्रेडिशनल और मॉडर्न का फ्यूज़न कैरी किया हुआ है. अलग-अलग फैब्रिक के साथ फाइन- कॉटन की साड़ी पहनने से लुक में एलिगेंस और ग्रेस ऐड हो रहा है.
बोट-नेक ब्लाउज़ के साथ शिफॉन साड़ी
शिफॉन की साड़ी के ब्लाउज़ की स्लीव्स पर कढ़ाई और नेक शियर है. ब्लाउज़ के गले का शेप वाइड बोट नेक है. साड़ी पूरी शिफॉन फैब्रिक से बनी हुई है. साड़ी को नॉर्मल तरीके से बांधा गया है पेटिकोट सफेद सिल्क की है. इन दिनों पेटिकोट को पैंट्स के अलावा पटियाला सलवार और चूड़ीदार भी रिप्लेस कर रहे हैं. पेटिकोट से साड़ी ज़्यादा फूली हुई नजर आती है.
 

Related Articles

Back to top button