हैदराबाद । इस वर्ष सिविल सेवा परीक्षा में अव्वल स्थान हासिल करने वाले गौरव अग्रवाल को जब बताया गया कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया है तो उन्हें इस बात पर जरा भी विश्वास नहीं हो रहा था। जयपुर निवासी 29 वर्षीय गौरव ने कहा ‘‘पहले तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। इसके बाद दोस्तों मम्मी-पापा और पत्नी ने फोन कर मुझे बधाई दी।’’ दूसरे प्रयास में ही भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले गौरव इन दिनों यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। गौरव के पिता सुरेश चंद्र गुप्ता जयपुर डेयरी में प्रबंधक हैं और मां सुमन गृहिणी हैं। गौरव ने कहा ‘‘आईएएस निकालना मेरी सर्वोपरि इच्छा थी। यह ऐसा काम है जिसमें जमीनी स्तर पर काम करना पड़ता है। आप लोगों से मुलाकात करते हैं उनकी समस्याओं को समझते हैं और उनका समाधान करने की कोशिश करते हैं।’’ गौरव के पिता और चिकित्सक पत्नी उन्हें बधाई देने और इस जश्न में उनका साथ देने के लिए शुक्रवार को हैदराबाद पहुंच जाएंगे। अपने माता-पिता के गौरव एकमात्र बेटे हैं जबकि छोटी बहन अमेरिका में रहती है। उच्च मध्य वर्ग परिवार से आने वाले गौरव शुरू से मेधावी छात्र थे। पिछले वर्ष भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएल) में गौरव को 244वीं रैंक मिली थी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर से कंप्यूटर विज्ञान में डिग्री करने के बाद गौरव ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ से प्रबंधन में परास्नातक डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी की। आईआईएम में उन्होंने स्वर्ण पदक भी हासिल किया। गौरव हांगकांग में सिटी ग्रुप के लिए चार वर्षों तक निवेशक की नौकरी भी कर चुके हैं, हालांकि आईएएस की तैयारी के लिए वह यह नौकरी छोड़कर वापस चले आए थे। गौरव ने देश के युवाओं को संदेश देते हुए कहा ‘‘युवाओं को अपनी कमजोरी की पहचान कर उसे दूर करना चाहिए क्योंकि अमूमन लोगों में अपनी कमजोरियों से दूर भागने की प्रवृत्ति होती है।’’