ज्ञान भंडार
सीआरपीएफ को बड़ी सफलता, 6 माओवादी सहयोगी गिरफ्तार
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/10/mao_arrest_02_10_2016.jpg)
बीजापुर। सीआरपीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है उन्होंने माओवादी का साथ देने वाले 6 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया वह कई बड़ी वारदातों में अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
उनकी गिरफ्तारी सीआरपीएफ 170 ब्टालियन द्वारा की गई। गिरफ्तारी को सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान अंजाम दिया गया। जिस समय उन्हें गिरफ्तार किया गया वह भोपालपटनम थाना क्षेत्र के चिल्लामरका के जंगलों में छिपे हुए थे। सीआरपीएफ का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से कई महत्विपूर्ण जानकारियां प्राप्त हो सकती हैं।