
सीएमएस इण्टर-हाउस फुटबाल प्रतियोगिता में पीस हाउस चैम्पियन
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के तत्वावधान में इण्टर-हाउस फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के खेल मैदान पर किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आज प्राइमरी वर्ग का फाइनल मैच यूनिटी हाउस एवं पीस हाउस के बीच खेला गया। खेल की शुरूआत में ही पीस हाउस ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया, जिसके फलस्वरूप पाँचवे मिनट में पीस हाउस के मास्टर श्रेयांस के पास पर अभय ने शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके उपरान्त आठवें मिनट में पीस हाउस के ही अथर्व अग्रवाल ने पेनाल्टी गोल कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। दूसरी ओर, यूनिटी हाउस के खिलाड़ियों ने पीस हाउस की बढ़त को रोकने की भरपूर कोशिश की और पहले हॉफ में पीस हाउस को और बढ़त लेने से रोके रखा। परन्तु दूसरे हाफ के 10वें मिनट में पीस हाउस के अभय अग्रवाल अपने एकाकी प्रयास से शानदार गोल किया और फिर इसके उपरान्त खेल के अन्त में एक और गोल दागकर 4-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली। इस प्रकार पीस हाउस की टीम ने इण्टर हाउस फुटबाल प्रतियोगिता के प्राइमरी वर्ग की चैम्पियनशिप अपने नाम की।