
सीएमएस इन्दिरा नगर के छात्रों ने निकाली ‘पर्यावरण जागरूकता रैली’
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस के छात्रों ने आज बड़े ही जोरदार ढंग से ‘पर्यावरण जागरूकता रैली’ निकालकर जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रुचि भुवन जोशी के नेतृत्व में सी.एम.एस. छात्रों ने नारे लगाते हुए एवं हाथों में बैनर-पोस्टर आदि लेकर इन्दिरा नगर क्षेत्र में घूम-घूमकर जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सचेत किया। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने लोगों को नन्हें-नन्हें पौधें भेंटकर न सिर्फ पर्यावरण के प्रति जागरूक किया अपितु स्वयं भी पौधा-रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर छात्रों ने वृक्षों को राखी भी बाँधी।
इस रैली के माध्यम से सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस के छात्रों ने संतुलित पर्यावरण हेतु जनमानस की सहभागिता का जोरदार आह्वान किया और बताया कि धरा की अनुपम धरोहर पेड़-पौधों का संरक्षण प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रमों में सी.एम.एस. सदैव ही अग्रणी रहा है और यह ‘पर्यावरण जागरूकता रैली’ भी इन्हीं प्रयासों की एक कड़ी है जिसके माध्यम से सी.एम.एस. का प्रयास है कि पर्यावरण संरक्षण का प्रयास सिर्फ स्कूलों तक ही सीमित न रहें अपितु इस पुनीत प्रयास में प्रत्येक नागरिक शामिल हो।