सीएमएस कम्यूनिटी रेडियो ने गरीब बच्चों में किया गर्म कपड़ों का वितरण
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कम्यूनिटी रेडियों 90.4 हर्ट्ज की टीम ने आशियाना एवं रतनखंड स्थित झोपड़ पट्टी क्षेत्र में संचालित स्कूलों में गर्म कपड़ों और खिलौनों का वितरण किया। स्लम स्कूल के बच्चे सी.एम.एस कम्यूनिटी रेडियो की टीम को अपने बीच पाकर रोमाचिंत हो उठे। इस अवसर पर स्लम स्कूल के बच्चों को सी.एम.एस कम्यूनिटी रेडियों की टीम ने स्वच्छता का संदेश भी दिया। सी.एम.एस कम्यूनिटी रेडियो के प्रोग्राम संयोजक श्री आर के सिंह ने बच्चों को खाना खाने से पहले हाथ धोने एवं खाने के बाद टूथ ब्रश करने के बारे में जागरूक किया। सी.एम.एस कम्यूनिटी रेडियों की टीम ने इस दौरान स्लम स्कूल में चल रहे सिलाई केन्द्र में कार्यरत महिलाओं से भी मुलाक़ात कर उनके काम को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सी.एम.एस फिल्म एवं रेडियों डिवीज़न के विभागाध्यक्ष श्री वर्गीज़ कुरियन ने कहा कि सी.एम.एस कम्यूनिटी रेडियों समय-समय पर इस तरह के आयोजन करता रहता है जिसमें स्लम के बच्चों को प्रोत्साहन मिले और उनमें आत्मविश्वास बढ़े।