
सीएमएस की शैक्षिक यात्रा पर लखनऊ आया थाईलैण्ड के शिक्षकों का दल
लखनऊ। थाईलैण्ड के एजम्प्शन समुतप्रकर्ण स्कूल का 11-सदस्यीय शिक्षक दल 11 दिवसीय शैक्षिक यात्रा पर सिटी मोन्टेसरी स्कूल में पधारा है। 24 अगस्त से 3 सितम्बर तक की शैक्षिक यात्रा के दौरान थाईलैण्ड का यह शिक्षक दल सी.एम.एस. की ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर’ शिक्षा पद्धति का अध्ययन कर रहा है तथापि भावी पीढ़ी के लिए 21वीं सदी की शिक्षा पद्धति से अवगत हो रहा है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस शैक्षिक यात्रा के दौरान थाईलैण्ड के शिक्षक सी.एम.एस. छात्रों के साथ क्लास में बैठकर, प्रार्थना सभाओं में शामिल होकर एवं छात्रों से बातचीत कर सी.एम.एस. की शिक्षा पद्धति से रुबरु हो रहे हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. का मानना है कि उद्देश्यपूर्ण शिक्षा एक ऐसी शिक्षा है जो एक अच्छा इंसान, परिवार का एक अच्छा सदस्य, समाज का एक अच्छा सदस्य, राष्ट्र तथा विश्व का एक अच्छा नागरिक बनाती है। आधुनिक स्कूल को अपने युग की समस्याओं से भी जुड़ा होना चाहिए तथापि शिक्षा का उद्देश्य मानव जाति को उसकी सभी समस्याओं, उसके संशय, उसके आन्तरिक संघर्ष तथा उसे अनेकता के कारणों से मुक्त कराना भी होना चाहिए। सीएमएस आधुनिक विद्यालय का उत्तरदायित्व निभाते हुए बालक की भौतिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक तीनों वास्तविकताओं का संतुलित विकास कर रहा है।