सीएमएस के दो छात्रों को एक-एक लाख रुपये की स्कॉलरशिप
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-11 के दो मेधावी छात्रों आकांक्षा सिंह एवं अनिकेत गिरी को उनकी शैक्षिक योग्यता एवं मेधात्व हेतु एक-एक लाख रूपये की टाइम्स स्पार्क स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। सी.एम.एस. छात्रों को यह स्कॉलरशिप टाइम्स ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में प्रदान की गई है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप हेतु लखनऊ से कुछ 3 छात्रों को चयनित किया गया है, जिसमें से दो छात्र अकेले सी.एम.एस. से हैं। देश भर से 300 छात्रों को इस स्कॉलरशिप हेतु चयनित किया गया है। यह स्कॉलरशिप अत्यन्त मेधावी छात्रों को उनकी शिक्षा-दीक्षा में मदद करने के उद्देश्य से प्रदान की जाती है, जिससे वे समाज के जिम्मेदार नागरिक बन सकें। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्रों की अभूतपूर्व उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं आशीर्वाद देते हुए कहा कि ये दोनों छात्र भविष्य के वर्ल्ड लीडर एवं वर्ल्ड सिटीजन है। डा. गाँधी ने गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त को भी बधाई दी जिनके मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र शैक्षिक क्षेत्र में नित नई ऊँचाइयाँ छू रहे हैं।