सीएमएस छात्रा को रु. 20,000 धनराशि का डा. अम्बेडकर नेशनल मैरिट अवार्ड
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस की छात्रा उर्वशी सिंह को भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा ‘डा. अम्बेडकर नेशनल मेरिट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। इस अवार्ड के अन्तर्गत उर्वशी को रु. 20,000/- की नगद धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र ने नवाजा गया है। मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की इस मेधावी छात्रा ने आई.एस.सी. (कक्षा-12) बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता के आधार पर यह उपलब्धि अपने नाम की है। उर्वशी ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के अलावा सी.एम.एस. के शान्तिपूर्व व ईश्वरीय एकता से ओतप्रोत शैक्षिक वातावरण को दिया है। इस छात्रा का कहना है कि सी.एम.एस. का प्रेरणादायी, ईश्वरमय एवं शैक्षिक वातावरण छात्रों को उत्साह से लबाबल भर देता है।
श्री शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के डिपार्टमेन्ट ऑफ सोशल जस्टिस एण्ड इम्पॉवरमेन्ट द्वारा आई.एस.सी. परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के मेधावी छात्रों को डा. अम्बेडकर नेशनल मैरिट अवार्ड से प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाता है, तथापि सी.एम.एस. के मेधावी छात्र ने यह प्रतिष्ठित अवार्ड अर्जित कर विद्यालय का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है। विद्यालय के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्रा को बधाई देते हुए विद्यालय के विद्वान व कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है।