सीएम अखिलेश की सुरक्षा में चूक, 30 मिनट तक फंसे रहे लिफ्ट में
लखनऊ. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक उस समय देखने को मिली जब वे विधानसभा की लिफ्ट में फंस गए. मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी डिंपल यादव करीब आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे. हालांकि बाद में उन्हें सुरक्षित बाहर निकल लिया गया.
घटना उस वक्त हुई जब सीएम और उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव बाल सांसद से हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे. लिफ्ट में आई तकनीकी खराबी की वजह से वह बीच में ही रुक गई. इसके बाद नीचे इन्तजार कर रहे सुरक्षाकर्मी और अधिकारीयों के हाथ पांव फूल गए. आनन-फानन में लिफ्ट चलवाने की कवायद शुरू हुई लेकिन आधे घंटे बाद ही लिफ्ट शुरू हुई तब जाकर मुख्यमंत्री बहार निकले.
गौर करने वाली बात यहां है कि आखिर ऐसी खराबी विधानसभा के लिफ्ट में हुई कैसे. वो भी तब जब मुख्यमंत्री विधानसभा में अन्य मंत्रियों के साथ मौजूद रहे हों.
इस घटना के बाद सचिवालय के कई बड़े अफसरों पर गाज गिरना भी तय है. गौरतलब है कि यह लिफ्ट मुख्यमंत्री और VVIP लोगों के लिए अरक्षित है और इसे जेड प्लस सुरक्षा भी प्राप्त है. इसके बाद इतनी बड़ी चूक का होना हैरान करने वाला है.