सीएम अखिलेश ने 46 विभूतियों को यश भारती अवार्ड से सम्मानित किया
एजेन्सी/ यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को सीएम अखिलेश ने कई विभूतियों को यश भारती सम्मान से नवाजा,यह कार्यक्रम डॉ. राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया था. संस्कृति विभाग की ओर से मिलने वाले इस पुरस्कार को पाने वाले सभी लोगों को इस बार से 50 हजार रुपए महीना आजीवन पेंशन भी मिलेगा. वहीं, 11 लाख रुपए और प्रमाण पत्र भी दिया गया
सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें सम्मान पाने वाली सभी विभूतियों पर गर्व है.आपकी वजह से यूपी का नाम देश-विदेश में रोशन हुआ है. यश भारती सम्मान की शुरूआत नेताजी ने की थी. हमने इसे आगे बढ़ाया है. एक समय पिछल सरकार ने इस सम्मान को रोक दिया था.
सपा सरकार यूपी को खुशहाली पर लाने का काम कर रही है.लोगों का सहयोग मिला तो यूपी इसी तरह तरक्की करता रहेगा.वहीं, सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पहले बड़े-बड़े कलाकारों को सम्मान नहीं था. ज्यादातर कलाकारों के पास सुविधाएं नहीं थी. पत्रकार भी सम्मानित हुए हैं. अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया है.
सम्मानित होने वाली हस्तियों में अशोक चक्रधर, नाहीद आबदी, सुनील जोगी, गिरिजा शंकर, मोहम्मद इमरान खान (साहित्य), सुधीर मिश्र, विशाल भारद्वाज (फिल्म निर्देशन), राजू श्रीवास्तव (हास्य कलाकार), सर्वेश यादव (निशानेबाजी), दिनेश लाल निरहुआ (अभिनय), मनु कुमारी पाल, श्याम गुप्ता, सुनील कुमार राणा, अनुज चौधरी, सुधा सिंह (खेल).
उस्ताद गुलाम मुस्तफा, अंकित तिवारी (गायन), प्रोफेसर इमरान, नवाज देवबंदी (शिक्षा), डॉ. नरेश त्रेहन, डॉ. डी प्रभाकर, सुभाष गुप्ता (चिकित्सा), अनुराग कश्यप (संगीत निर्देशन) को यह सम्मान मिल रहा है. सीमा पुनिया (एथलेटिक्स), जगवीर सिंह (हाकी), हेमंत शर्मा (पत्रकारिता), वजीर अहमद खां (शतरंज), चक्रेश कुमार जैन (हस्तशिल्प), लालजी यादव (कुश्ती) को इस सम्मान से नवाजा गया है.
अर्पणा कुमार, अरुणिमा सिन्हा (पर्वतारोह), डॉ रविकांत (चिकित्सा), रुद्र प्रताप सिंह (क्रिकेट), अनवार अहमद (साहित्य), कमला श्रीवास्तव (लोकगीत), गोपाल चतुर्वेदी (साहित्य), इकबाल अहमद सिद्दीकी (गजल गायन), नरेंद्र सिंह राणा (पॉवर लिफ्टिंग), अलीम उल्लाह सिद्दीकी (चित्रकारी), कुमकुम आदर्श (कथक), मधुकर त्रिवेदी (पत्रकारिता), मेजर एके सिंह (नौकायान), उस्ताद गुलशन भारती (गायन), विजय सिंह चौहान (खेल), सुरभि रंजन (गायन), स्थवी अस्थाना (घुड़सवारी) को सम्मान मिला.