उत्तर प्रदेश
सीएम अखिलेश यादव के दफ्तर में घुसपैठ करने वाला खतरनाक बिज्जू पकड़ा गया
यूपी के सीएम अखिलेश यादव के ऑफिस से जंगली जानवर बिज्जू को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया। लगभग एक साल से मुख्यमंत्रा कार्यालय परिसर में इस जानवर का आतंक है।
हालांकि सचिवालय के कर्मचारियों की दहशत पूरी तरह से खत्म नहीं हुई। उन्हें लगता है कि इस बिज्जू के फैमिली के और भी लोग यहां हो सकते हैं।
बता दें कि करीब एक साल से इस बिज्जू से पूरा ऑफिस परिसर परेशान है। बिज्जू की आवाज और बदबू से कर्मचारियों में डर बैठा हुआ था। इस बिज्जू की पहुंच सीएम दफ्तर तक ही नहीं बल्कि चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन के ऑफिस तक है। कर्मचारियों ने बताया कि रात के वक्त यहां अजीब-अजीब सी आवाजें आती थीं।
बीते एक साल में इस बिज्जू की तीन बार तलाश की जा चुकी है। आखिरकार शनिवार को वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद इस बिज्जू को पकड़ लिया।