उत्तर प्रदेशलखनऊ
सीएम के साथ बैठक फिर भी डीजीपी तय नहीं
राज्य सरकार बृहस्पतिवार को सूबे के नए पुलिस प्रमुख का नाम तय नहीं कर सकी। जगमोहन यादव के रिटायर होने के बाद यह माना जा रहा था कि सरकार शाम तक नए डीजीपी की तैनाती कर देगी लेकिन मुख्यमंत्री आवास पर चली लंबी बैठक के बाद भी इस पर फैसला नहीं हो सका। अब शुक्रवार को नए डीजीपी की तैनाती होने की उम्मीद जताई जा रही है।
जगमोहन यादव शाम को डीजीपी मुख्यालय में उनके बाद सबसे वरिष्ठ अधिकारी एडीजी (अपराध) हितेश चंद्र अवस्थी को अपना चार्ज सौंप कर सेवानिवृत्त हो गए।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्य सचिव व गृह विभाग के आला अधिकारियों के साथ संभावित नामों को लेकर चर्चा भी की लेकिन जगमोहन यादव के उत्तराधिकारी का चयन नहीं हो सका।अटकलें लगाई जा रही थीं कि मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलने के बाद देर शाम डीजीपी की तैनाती के आदेश जारी कर दिए जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पंडा ने बताया कि नए डीजीपी का चयन अब शुक्रवार को ही होने की संभावना है।
सूत्रों की मानें तो डीजीपी पद की दौड़ में प्रवीण सिंह सबसे आगे चल रहे हैं। अन्य दावेदारों में जावीद अहमद, वीके गुप्ता व डॉ. सूर्य कुमार शुक्ला का नाम चर्चा में है।