
उत्तर प्रदेशलखनऊ
सीएम के सामने आजम खां ने फिर साधा राजभवन पर निशाना

आजम ने ये भी कहा कि मेरी बर्खास्तगी किसी समस्या का हल नहीं। आजम ने ये बातें कन्नौज के केके इंटर कॉलेज खेल के मैदान में कहीं।
वह यहां सीएम अखिलेश यादव के साथ बीस महत्वपूर्ण योजनाओं व परियोजनाओं लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे।
इस दौरान आजम खां ने कहा कि देश को नेताजी की जरूरत है। साथ ही वह बसपा पर निशाना साधने से नहीं चूके और कहा कि ये सरकार गई तो पत्थरों की सरकार आएगी।
बता दें कि नगर निगम बिल 2015 समेत कुछ बिलों को रोकने का आरोप लगाकर आजम ने राज्यपाल पर राजनीतिक प्रभाव में काम करने का आरोप लगाया था।
इस बात से नाराज राज्यपाल ने विस अध्यक्ष को पत्र लिखकर आजम की भाषा को सदन की मर्यादा के खिलाफ बताते हुए बतौर मंत्री उनकी क्षमता पर सवालिया निशान लगाया था। यह पत्र सीएम अखिलेश यादव को भी भेजा गया था।