सीएम नीतीश ने कहा- मोदी ही होंगे पीएम, महागठबंधन का नही है कोई भविष्य
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने यह भी कहा कि राफेल सौदा में कोई घोटाला नहीं हुआ है। सुप्रीम कोर्ट में यह बात साबित हो चुकी है।
नीतीश कुमार के पीएम फेस होने की अटकलों पर विराम
नीतीश कुमार के इस बयान के साथ ही नीतीश के सीएम फेस होने की अटकलों पर विराम लग गया है। मालूम हो कि जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस संबंध में बयान देकर भाजपा की चिंता बढ़ा दी थी।
जदयू प्रवक्ता ने कहा था कि नरेंद्र मोदी एनडीए का पीएम चेहरा हैं, लेकिन यदि पीएम पद के लिए चर्चा होती है, तो नीतीश कुमार भी टॉप के उम्मीदवारों में से एक होंगे। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में अप्रत्याशित विकास हुआ है।
अयोध्या मुद्दे का हल निकाले जाने के पक्ष में जदयू
अयोध्या मसले पर नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा से इस मसले का हल निकाले जाने के पक्ष में रही है। उन्होंने कहा कि इस विवाद का हल निकाला जाना जरुरी है, यह आपसी सहमति और विचारों के आधार पर हो या फिर अदालत से।