राष्ट्रीयलखनऊ

सीएम ने की वन महोत्सव में जनसहभागिता की अपील

CMलखनऊ: यूपी के सीएम अख‍िलेश यादव बुधवार को कुकरैल वन प्रभाग में वन महोत्सव का शुभारंभ किया। सीएम ने इसस पहले मानसून सत्र में सर्वाध‍िक पौधरोपण की अपील की। पूरे प्रदेश में इस मानसून में पौधरोपण की तैयारी की गई है। सीएम ने वन एवं सामाज‍िक वानिकी कार्यक्रम के तहत हर खाली स्थानों पर पौधरोपण करने को कहा है। शासन से पूरे प्रदेश में पौधरोपण का कार्यक्रम तय किया गया है। ज‍िसके तहत हर जिले की हर तहसील व ब्लॉक स्तर पर भी पौधरोपण का कार्यक्रम ज‍िलाध‍िकारियों के माध्यम से भेजा गया है। एक जुलाई से सात जुलाई तक अभ‍ियान चलाकर पौधरोपण किया जाना है। ज‍िसमें राजस्व विभाग से विशेष तैयारी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी ज‍िलाध‍िकारियों से कहा गया है कि हर जिले में राजस्व रिकॉर्ड के आधार पर खाली पड़ी ग्राम समाज की जमीन को बतौर हरित पट्टी आरक्ष‍ित कर पौधरोपण कराया जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने पौधरोपण कर इस वन महोत्सव के शुभारंभ में आमजन को पौधरोपण में आगे आने के लिए वन विभाग से सस्ते व मुफ्त में टिकट उपलब्ध कराने को कहा है।

Related Articles

Back to top button