सीएम ने बड़े हनुमान जी के किये दर्शन, महंत धर्म दास बोले- योगी के कार्यकाल में जरुर बने राम मंदिर
सीएम ने सेक्टर 16 में सबसे पहले निर्मोही अनी अखाड़ा फिर नया उदासीन, बड़ा उदासीन, अटल अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा, आवाहन अखाड़ा, जूना अखाड़ा, आनंद अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा का भ्रमण किया। इसके बाद महानिर्वाणी अखाड़ा में भ्रमण कर अखाड़े में संतों के साथ भोजन किया। इससे पहले सीएम योगी ने त्रिवेणी बांध स्थित लेटे हुए बड़े हनुमान जी का दर्शन किया।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने बताया कि, सीएम ने सभी अखाड़ों का भ्रमण कर आयोजन को लेकर चर्चा की। सीएम आयोजन कार्य को लेकर संतुष्ट दिखे।
निर्वाणी अनी अखाड़ा के श्री महंत और राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन के मुख्य पक्षकार श्रीमहंत पुष्कार श्री महंत धर्म दास ने कहा कि, अखाड़ें में धर्म ध्वजा फहराने के साथ सीएम को हनुमान की ओर से यह आशीर्वाद दिया गया कि राम मंदिर उनके ही कार्यकाल में बने और वही उस मंदिर के निर्माण के लिए पहली ईंट रखे। उनके साथ रामानंद आचार्य स्वामी हंस देवाचार्य भी मौजूद थे।
सीएम शटल बसों का भी करेंगे उद्घाटन
मेला क्षेत्र में शनिवार को ई-रिक्शा से आवागमन शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरी झंडी दिखाकर इस सेवा की शुरुआत करेंगे। इसके साथ वह 50 शटल बसों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। कुंभ के दौरान मेला क्षेत्र में चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा मेला क्षेत्र के बाहर पार्किंग बनाई गई है। वहां से मेला क्षेत्र ई-रिक्शा चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए 500 से अधिक ई-रिक्शा मंगाए गए हैं। इनके लिए मेला क्षेत्र में अलग रूट भी बनाए गए हैं। शहर में तथा पार्किंग स्थलों से परेड तक शटल बसें चलाई जाएंगी। मुख्यमंत्री परेड में दोनों ही सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे।