राष्ट्रीय

सीएम ने मंत्रियों के साथ की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिया धान की खरीदारी का निर्देश

cm-पटना. बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धान अधिप्राप्ति और सुखा़ड़ को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में नीतीश ने अधिकारियों को धान अधिप्राप्ति और सुखाड़ से निपटने के लिए प्लान बनाने का निर्देश दिया.

सात सर्कुलर रोड स्थिति अपने आवास से सटे कैंप कार्यालय में नीतीश ने यह बैठक की. बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तेज प्रताप, अब्दुल बारी सिद्दीकी, बिजेंद्र यादव, श्रवण कुमार सहित संबंधित विभाग के सारे मंत्री मौजूद थे.

बैठक में मुख्य सचिव और विकास आयुक्त के साथ कई विभागों के प्रधान सचिव भी थे. बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार ने धान की खरीददारी तेजी से हो इस बात का फैसला लिया है.

श्रवण कुमार और सहकारिता मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि बैठक में आपदा से निपटने और किसानों की मदद के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

 

Related Articles

Back to top button