सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था पर डीएम और एसएसपी की जमकर क्लास ली
IT कार्रवाई पर बोली कांग्रेस- राज्यसभा सीट के लिए साजिश कर रही BJP
योगी बुधवार को एनेक्सी में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक व उप महानिरीक्षकों से मुखातिब थे। योगी ने कहा कि उन्होंने सरकार संभालते ही कानून-व्यवस्था में सुधार तथा विकास कार्यों में तेजी के संबंध में अपनी मंशा बता दी थी। इसके बावजूद निचले स्तर के अधिकारियों व कर्मचारियों की इस ओर अकर्मण्यता स्वीकार्य नहीं है।
जिलाधिकारियों को कड़ी फटकार
बैठक में मुख्यमंत्री ने हरदोई में शौचालयों के निर्माण के बारे में वहां के डीएम से जानकारी मांगी। डीएम सही जानकारी नहीं दे सके। इस पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई और पूर्व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गलत सूचना दिए जाने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश भेजने का निर्देश दिया।
वीवो के इस फोन में होंगे 5 कैमरे, हो सकता है ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर
फैजाबाद में मृत्यु प्रमाणपत्र देने में लापरवाही की शिकायत पर वहां के डीएम संतोष कुमार राय से जवाब तलब हुआ। योगी ने अंबेडकरनगर के डीएम अखिलेश सिंह को फर्जी रिपोर्ट भेजने के मामले में आड़े हाथ लिया।