उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

सीएम योगी आदित्यनाथ 28 जुलाई को करेंगे डिफेंस व एयरोस्पेस समिट का उद्घाटन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 जुलाई को डिफेंस व एयरोस्पेस समिट का उद्घाटन करेंगे। चार दिन की इस ऑनलाइन समिट का आयोजन सीआईआई, यूपीडा व एसआईडीएम द्वारा किया जाएगा। यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी ने शनिवार को डिफेंस एवं एयरोस्पेस समिट 2021 की तैयारियों के बाबत यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राज्य में लघु उद्योगों का सबसे बड़ा आधार है, जिसे सही मार्गदर्शन के साथ हमारे रक्षा क्षेत्र के संभावित आपूर्तिकर्ता बनने के लिए प्रभावी ढंग से काम किया जा सकता है। आईएसडीए का लक्ष्य इस दिशा में एक कदम उठाना है।

यूपी डिफेंस कॉरिडोर के विकास के लिए नोडल एजेंसी होने के नाते यूपीडा अपनी आकर्षक भूमि दरों के साथ बेहतर काम कर रही है। साथ ही उत्तर प्रदेश की डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग नीति और हवाई अड्डे के पास आगामी सामान्य सुविधा केंद्र प्रदेश के रक्षा क्षेत्र के निर्माताओं को और सक्षम कर सकती है।

आईएसडीए के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया एचएएल, डीआरडीओ, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स एंड ऑर्डनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री कानपुर चार दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान विक्रेता विकास कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

Related Articles

Back to top button