फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, BJP ने ऐसे बिछाई जीत की बिसात

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी और बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गन्ना किसानों पर मेहरबान हो गई है. योगी सरकार ने ऐलान किया है कि गन्ना किसानों के बकाये राशि के भुगतान का करीब दस हजार करोड़ रुपयों में से 5,400 करोड़ रुपये का भुगतान इसी हफ्ते कर दिया जाएगा.

दरअसल, गन्ना किसानों के बकाये भुगतान को लेकर योगी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. हाल ही में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ पर भुगतान न किए जाने की बात को लेकर ट्विटर पर जमकर निशाना साधा था.

पश्चिम उत्तर प्रदेश यानी गन्ना बेल्ट के करीब आठ संसदीय क्षेत्रों के किसानों पर इसका असर पड़ रहा था. साथ ही आगामी लेकसभा चुनाव में किसान बाहुल्य वाले इन क्षेत्रों में पहले चरण में ही मतदान होने वाला है. ऐसे में भाजपा के लिए कोई भी कोताही नुकसानदेह साबित हो सकती है. रणनीति के तहत गन्ना किसानों का भुगतान कर योगी सरकार ज्यादा से ज्यादा वोटरों को लुभाने के चक्कर में है.

जानकारी के मुताबिक, भुगतान किए जाने वाले रुपयों का इंतजाम सरकार दूसरे मद के पैसों से और सॉफ्ट लोन से करेगी. अब तक की योजना के मुताबिक योगी सरकार तीन हजार करोड़ रुपये सॉफ्ट लोन के जरिए और एक-एक हजार करोड़ रुपये कोजेन और चीनी की बिक्री से मिले पैसों से भुगतान करेगी. बाकी के चार सौ करोड़ रुपये का इंतजाम भी चीनी मिलो के मद से ही होगा. चुनाव सिर पर है लिहाजा सरकार केई खतरा मोल कर विपक्षियों को किसी तरह का फायदा नहीं देना चाहती.

गन्ना किसानों के मुद्दे पर सबसे पहले मायावती ने सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि सरकार सिर्फ धन्नासेठों के हितो के बारे में सोच रही है. बाद में प्रियंका ने ट्विटर के जरिए योगी पर शिक्षामित्रों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और गन्ना किसानों के भुगतान के मुद्दे पर सवाल उठाया था.

Related Articles

Back to top button