![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/09/fhtf.png)
सीएम योगी की सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक,जाने किसके सूझबूझ से टला हादसा?
लखनऊ: सरोजनीनगर इलाके में गुरुवार शाम सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है| जब सीएम योगी का काफिला निकल रहा था, तब ही वहां अचानक से गाय आ गई| हालांकि फ्लीट के ड्राइवर की सतर्कता के कारण हादसा टल गया|सरोजनीनगर व बंथरा पुलिस की लापरवाही के कारण सीएम योगी की फ्लीट को भी रुकना पड़ा| वहीं बंथरा में हाइवे के किनारे एक ट्रक खड़ा था| जिसके कारण काफिला प्रभावित हुआ| जल्द से जल्द दोनों को रास्ते से हटाया जिसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला आगे बढ़ा.
,बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ बंथरा के जुनाबगंज चौराहा स्थित एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गए थे|कार्यक्रम से लौटते वक्त गौरी बाजार में कानपुर रोड से उनका काफिला गुजर रहा था,कि इसी दौरान तकरीबन आधा दर्जन गायों का झुंड हाइवे पर आ गया| तेज हूटर की आवाज सुनकर कुछ गाय तो सड़क से नीचे उतर गई| लेकिन तीन गाय सड़क पर ही खड़ी रहीं| प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर चालक वाहन में ब्रेक न लगाता तो गाय सीएम की कार से टकरा सकती थी|उधर, बंथरा थाना क्षेत्र में कानपुर रोड स्थित सीएनजी पंप से थोड़ा आगे सीएम की फ्लीट गुजरने से कुछ समय पहले एक ट्रक उधर से निकल रहा था|लेकिन सायरन की आवाज सुनकर ट्रक चालक ने अपना वाहन सड़क के नीचे उतारने की कोशिश की लेकिन कीचड़ होने के चलते ट्रक वहीं फंस गया| सीएम योगी की सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक को देखते हुए पुलिस के अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए है|