उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्यलखनऊ
सीएम योगी ने कहा, ब्लॉक स्तर के कर्मचारियों की भी लगे बायोमीट्रिक अटेंडेंस
यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी कर्मचारियों के ऑफिस समय पर पहुंचने के लिए और विभागों में बेहतर वर्क कल्चर बनाने के लिए लगातार प्रेजेंटेशन देख रहे हैं और फैसले कर रहे हैं।
शनिवार को ग्राम विकास विभाग के प्रजेंटेशन के दौरान मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि अब ब्लॉक स्तर तक के कर्मचारियों तक की बायोमेट्रिक अटेंडेंस करवाई जाए।
साथ ही उन्होंने समग्र ग्राम विकास विभाग को ग्राम्य विकास विभाग के साथ विलय किए जाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर एक बोर्ड लगाया जाए, जिसमें ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव और रोजगार सेवक के मोबाइल नंबर दर्ज रहें। कराए जा रहे कार्यों की सूची और योजनाओं का ब्योरा भी उपलब्ध रहे।
उन्होंने रोजगार सेवकों को भी समय से भुगतान करने का आदेश दिया।