उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने ड्रेस और बस्ते का वितरण किया
गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के अपनी कर्मस्थली गोरखपुर पर रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर एयरपोर्ट से सीधे शहीद साहब शुक्ल के गांव कनइल मझगावां पहुंचे। वहा शहीद के परिवार से मुलाकात की और 6 लाख रुपये का चेक सौपा। आपको बता दे की पहले से निर्धारित कर्यक्रम में गोरखपुर के कनइल के प्राथमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्र-छात्राओं को स्कूली बैग, ड्रेस वितरित कर स्कूल चलो अभियान के लिए प्रेरित किया। जो बस्ते वितरित किए गए हैं उस पर स्कूल चलो अभियान के संदेश के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी लिखा है। पेड़ों की प्रचुर शुध्द हवा, लाख बीमारियों की एक दवा के संदेश के साथ पौधरोपण का संदेश दिया गया है। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल भी मौजूद रही।