ज्ञान भंडार

सीएम रघुवर दास ने कहा, झारखंड की बॉक्‍साइड राजधानी बनेगी लोहरदगा

Lohardaga-will-Jharkhand-गुमला . झारखंड लोहरदगा अब बॉक्साइड राजधानी बनेगी.  साथ ही प्रमंडलीय स्तर पर अपराध नियंत्रण शाखा गठित की जाएगी. ये वादे लोहरदगा की जनता के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया.

वह बुधवार को सदर प्रखंड के रामपुर व किस्को और कुडू प्रखंड में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. वोटरों को आकर्षित करने के लिए सीएम ने जम कर घोषणाओं की बारिश की.

सीएम रघुवर दास ने कहा कि 2016-17 में राज्य के हर वृद्ध-वृद्धा को वृद्धा पेंशन, आवास देने का काम राज्य सरकार करेगी. खूंटी, लोहरदगा व सिमडेगा में रहने वाले हर जरुरतमंदों को कुंआ देने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की. उन्होंने अपने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए लोहरदगा की जनता से राज्य के हाथ को मजबूत करने की मांग की.

सीएम ने एनडीए प्रत्याशी नीरु शांति भगत को विजयी बनाने की अपील की. सभा में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी मौजूद थे. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार वे काफी पीछे रह जायेंगे. साथ ही जिले की बहू (नीरु शांति भगत ) को उनका हक दिलाने की मांग की.

 

Related Articles

Back to top button