सीएम, संगठन और न ही संघ ने की मुझसे पूछताछ: मेहदेले
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- मध्यप्रदेश: भोपाल। पशुपालन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री कुसुम मेहदेले ने कहा है कि पन्ना में बच्चे को लात मारने के मामले में उनसे मुख्यमंत्री, संगठन और न ही आरएसएस ने कोई पूछताछ की है। इस संबंध में वह अपनी ओर से किसी को सफाई नहीं देने वालीं। वह बोलीं कि मैं तो अपने मंत्रालय का पेंडिंग काम निपटाने भोपाल आई हूं।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर पन्ना में हुई घटना के बाद पहली बार शनिवार को भोपाल पहुंची मेहदेले ने मीडिया से कहा कि मुझे न संगठन ने बुलाया न सरकार के मुखिया ने। हमारा संगठन और मुखिया दोनों ही समझदार हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना के बाद मीडिया से कहा था कि उनकी मेहदेले से बात हुई है उन्होंने लात न मारने की बात कसम खाते हुए कही थी। सीएम ने उनसे बैठकर बात करने और वीडियो देखने की बात कही थी, लेकिन महदेले ने ऐसी किसी बात होने से इंकार कर दिया।
पछतावा नहीं
कैबिनेट और विधायक दल की बैठक में शामिल न होने का कारण उन्होंने बीमारी बताया। मंत्री ने दोहराया कि स्थापना दिवस पर उनके पैरों पर गिरने वाला बच्चा नहीं बल्कि युवक और शराबी है। पांच साल की उम्र से वह शराब पी रहा है। वह पहले भी अनेक बार उनके पैर पकड़ चुका है। उस दिन भी वह पैरों से लिपट गया था, जिसे मैंने अलग किया। मैंने जो कुछ किया उसका कोई पछतावा नहीं। उन्होंने कहा कि वह उसे नशामुक्ति केंद्र भेजने की कार्रवाई करेंगी। साथ ही अपने स्वेच्छानुदान से मदद भी करेंगी।
सियार से की तुलना…
इस मामले को तूल देने के लिए उन्होंने मीडिया को जमकर कोसा, कहा कि पूरे मामले को गलत तरीके से दिखाया गया। उन्होंने सियार से मीडिया की तुलना करते हुए यहां तक कह दिया कि हमारे बुंदेलखंड में एक कहावत है कि एक सियार ‘हूं “बोलता है तो 100 सियार ‘हूआ-हूआ” करने लगते हैं…आप लोग भी ऐसे ही हो। राष्ट्रीय मुद्दों को छोड़ सड़े मुद्दे उठाते हो। अखबारों के नाम लेकर उन्हें भी झूठा ठहराया। धमकाने वाले अंदाज में यह भी कहा-‘मैं जो कहूंगी वही दिखाना वर्ना संबंध खराब हो जाएंगे।”
साजिश की आशंका
मेहदेले ने पूरे प्रकरण में साजिश की आशंका भी जताई। इस बारे में जब उन्हें कुरेदा गया तो बोलीं कि क्षेत्र में हीरा और ग्रेनाइट के अवैध उत्खनन में लगे लोग उनके खिलाफ साजिश कर सकते हंै। अवैध खनन करने वालों के खिलाफ वह बोलती रहीं हंै। जब उनसे पूछा गया कि क्या साजिश करने वालों में पार्टी के भीतर के लोग भी हैं? इसके जवाब में महदेले ने कहा ऐसा बिल्कुल नहीं है। उन्होंने मीडिया के सामने आधार कार्ड पेश कर बताया कि उक्त शराबी युवक की जन्म तारीख 1 जनवरी 1997 है।