![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/07/yogesh_sahu_died_1o_2016727_85445_27_07_2016.jpg)
रायपुर। सीएम हाउस के सामने 21 जुलाई को खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले दिव्यांग योगेश कुमार साहू (28) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह 85 प्रतिशत जल गया था और संक्रमण की वजह से उसकी हालत और बिगड़ती गई। बुधवार अल सुबह 3.40 पर अस्पताल में उसकी मौत हो गई, जिसके बाद से उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
बेरोजगारी से था परेशान
घटना के बाद तहसीलदार को दिए बयान में उसके पिता निषादराम साहू ने बताया था कि योगेश बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से परेशान था। उसने दो-तीन बार जनदर्शन में सीएम को नौकरी के लिए आवेदन दिया था, लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर उसने ऐसा कदम उठा लिया।
योगेश के परिवार में उसके माता-पिता और दो बहने हैं। उसकी मां का कहना है कि वह चाहता था कि कोई रोजगार मिलने के बाद अच्छे से अपनी बहनों की शादी करवा दे। घटना वाले दिन वह बहुत जल्दी में घर से निकल गया था।
मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आत्मदाह करने वाले युवक योगेश साहू की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने योगेश के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। सीएम ने योगेश की मृत्यु की घटना को अत्यंत दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि युवाओं को जीवन में कभी निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना हिम्मत के साथ करना चाहिए।
मुख्यमंत्री स्वयं योगेश को देखने अस्पताल गए थे। उन्होंने युवक का संपूर्ण इलाज राज्य सरकार की तरफ से करवाने की घोषणा की थी। डॉक्टरों के योगेश के इलाज का भरसक प्रयास किया, लेकिन उनके अथक प्रयासों के बावजूद योगेश को बचाया नहीं जा सका।